मैया आदिशक्ति शेरोंवाली
मैया मेरी शेरोंवाली
जिनके चरणकमलों में विराजे
शक्ति अनन्त ब्रह्माण्ड की ये सारी
जिनकी मुखमण्डल की शोभा से
नित झलकती है ममता स्नेह अपार
जिनसे मिला जीवन , जिनसे पाई पाँव
जमाने को भूमि , जिनकी कृपा से ये
जड़ चेतन सतत अपने कर्म में अविरत
जिनसे मिला उड़ने को खुला आकाश
जिन्होंनें दी जीवन को श्वास
जिन्होंनें अन्न उपजा , जिन्होंने
मुक्ति पथ दिखलाया
कलियुगी रावणों से लड़ना सिखाया
किया महिषासुर का मर्दन ,
स्त्री शक्ति की ज्वाला दहकायी
नारी गरिमा का सम्मान ,
जीवन का सम्मान है , माँ
भगवती ने चेतना जगायी ,
जो करो के इसका अपमान
नहीं सहे पाओगे ये प्रचण्ड प्रहार
मिट जाओगे , किया अगर अनादर
तो यही जल भस्म हो जाओगे
मैया मेरी शक्ति ! आदिसृष्टि स्वरुपा है !
मैया मेरी जननी ममता की
अदिशक्ति अन्नपूर्णी पालनहारी है
समस्त जग में वहीं विराजी है
मैया अनन्त ब्राह्माण्ड की स्वामिनी
मैया मेरी दुष्टदलन का नाश करनेवाली
माँ शेरोंवाली है !
Very Nice Post.....
जवाब देंहटाएंWelcome to my blog!
Very Nice Post.....
जवाब देंहटाएंWelcome to my blog!
बहुत सुंदर❤️
जवाब देंहटाएंसुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंआप सभी का धन्यवाद ... !
जवाब देंहटाएं