एक गिलास पानी
व्याकुल था मन कई घंटों से
टपकते पसीने से तरबतर
तपती गर्मी की झुलस में
एक गिलास पानी दिया
आपने मुझे और मेरी प्यास बुझी
उर में एक ताजी श्वास का
झोंका समाया
राहत का एहसास हुआ
जीने का फिर एक बारगी ऊर्जा का
संचार हुआ ।
शुक्रिया की आपने मुझे
इस तपती झुलसती गर्मी में
एक गिलास पानी पीने को दिया ।
धन्यवाद !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप सभी सुधी पाठकों के सुझावों / प्रतिक्रियाओं / टिप्पणियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है ।